मुझे अपनी जुल्फों के साए में रहने दो क्योंकि बिना तुम्हारे प्यार के अब रह नहीं सकता टूट कर बिखर जाऊंगा जो मुझसे दूर हो गए मेरे हालात ऐसे हैं दिल के जख्मों को सील नहीं सकता
hindi shayari shayari वक्त बदलेगा मंजिल प्राप्त करने का अच्छा अवसर मिलेगा जिंदगी की मुश्किलों से घबराकर कभी हार मत मानना बड़े संघर्षों से इंसान को सही मुकाम मिलता है अच्छे विचार से मंजिल की सही राह मिलती है जो सोच समझकर हर कदम रखते हैं उन्हें जीवन की सच्ची मुस्कान मिलती है Love shayari Sangrah तुम्हारे प्यार ने जीने का सहारा दिया है आजकल खुशियों में हर पल गुजरने लगा है सभी ख्वाहिशें पूरी हो रही है मन मुताबिक काम हो रहा है ख्वाहिशों की तरह प्यार मिलने लगा है जिंदगी से तनहाइयां खत्म होने लगी है मन में खुशियों ने दस्तक इस कदर दिया है आजकल कुछ अच्छा कर गुजरने का जुनून रहता है
हम छोड़ देंगे तुम्हारी गलियों में आना जाना जो तुम कह दोगी मैं तुमसे प्यार नहीं करती माफी मांगने आए हैं अपनी गलतियों का जब हकीकत मालूम हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी मेरे दोस्त मैं तुम से झगड़ बैठा असली गुनाहगार कोई और था